भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर चिंता बढ़ रही है। पीठ की ऐंठन गंभीर नजर आ रही है। बुमराह के चोटिल होने से भारत की चैंपियंस ट्रॉफी में स्थिति प्रभावित हो सकती है।
दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बुमराह की फिटनेस को लेकर अपडेट दिया था। प्रसिद्ध का कहना था कि टीम को मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद ही बुमराह की चोट को लेकर सभी चीजें पता चलेंगी। प्रसिद्ध ने कहा, ' बुमराह को पीठ में जकड़न की शिकायत हुई थी और वह स्कैन के लिए गए थे। मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है और हमें इस बारे में तभी सभी चीजें पता चलेंगी जब मेडिकल रिपोर्ट आ जाएगी।' हालांकि, ऐसा लग नहीं रहा है कि बुमराह के साथ सबकुछ सही है। पीठ की ऐंठन गंभीर दिखाई पड़ रही है।
इसी समस्या से वह 2022 में भी जूझ रहे थे और इसके बाद वह काफी समय तक मैदान से दूर रहे थे। भारत ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा और बुमराह के नहीं होने से उस्मान ख्वाजा और सैम कोंस्टास ने खुलकर शॉट्स खेले। बुमराह भारत के स्ट्राइक गेंदबाज भी हैं। इस दौरे पर भारतीय टीम की गेंदबाजी उन्हें के ईर्दगिर्द घूमी है। बुमराह एक छोर से शानदार फॉर्म में दिखे और शुरुआती चार टेस्ट को मिलाकर उन्होंने बाकी भारतीय तेज गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा विकेट लिए। इस दौरान उन्हें मैदान पर गेंदबाजी करते हुए काफी समय भी बिताना पड़ा है। वह लगातार पांच टेस्ट खेले और वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत उन्हें आराम नहीं मिला। ऐसे में उन पर थकान भी हावी होती दिखी। यह ध्यान देने वाली बात है कि बुमराह ने 2023 में बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर से वापसी की थी। वह लगभग 10 महीने क्रिकेट से दूर रहे थे। वापसी के बाद से वह घातक फॉर्म में दिखे हैं। उन्होंने दुनिया में अपना लोह मनवाया। उनकी बदौलत भारत 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचा, जबकि 2024 टी20 विश्व कप में भी ट्रॉफी भी जीती। उनका मैदान पर नहीं रहना टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। चैंपियंस ट्रॉफी भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। वनडे में पिछले साल टीम इंडिया का फॉर्म कुछ खास नहीं दिखा था। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ एक ग्रुप में रखा गया है। उनके नहीं होने से भारत को नुकसान हो सकता है। भारत ने 2022 में बुमराह के बिना एशिया कप और टी20 विश्व कप खेला था और दोनों ही टूर्नामेंट में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। एशिया कप में टीम सुपर-4 राउंड से और टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी। ऐसे में टीम म
बुमराह चोट फिटनेस चैंपियंस ट्रॉफी भारत क्रिकेट
Deutschland Neuesten Nachrichten, Deutschland Schlagzeilen
Similar News:Sie können auch ähnliche Nachrichten wie diese lesen, die wir aus anderen Nachrichtenquellen gesammelt haben.
बुमराह ऑस्ट्रेलिया में बनाए नए रिकॉर्ड, लेकिन चोट से टीम पर छाया चिंताभारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेट लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। लेकिन, चोट की वजह से टीम पर चिंता बढ़ी है।
Weiterlesen »
दुबई में फाइनल खेलने के लिए क्वालीफाई करेगा भारतभारतीय टीम 15 मैचों की चैंपियंस ट्रॉफी में भाग ले रही है। भारतीय टीम के सभी ग्रुप स्टेज के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। अन्य टीमों के मैच पाकिस्तान में होंगे।
Weiterlesen »
भारत क्रिकेट टीम में बड़ी बदलाव, दिग्गज खिलाड़ी वनडे सीरीज से बाहरविराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वनडे सीरीज से बाहर होंगे। चयन समिति वर्कलोड प्रबंधन के साथ खिलाड़ियों की उपलब्धता पर विचार करेगी।
Weiterlesen »
शोएब अख्तर ने दी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की भविष्यवाणीपाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जरूर पहुंचेगी और विजेता भी बन सकती है।
Weiterlesen »
भारतीय क्रिकेट टीम को चोट की चिंता, मेलबर्न टेस्ट में कौन रहेगा बाहर?बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को चोट की चिंता है।
Weiterlesen »
बुमराह को ऑस्ट्रेलिया में चोट, टीम को बढ़ा चिंताजसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय गेंदबाजों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 32 विकेट लिए हैं लेकिन उन्हें साइड स्ट्रेन की शिकायत है, जिससे उनकी टीम की चिंता बढ़ गई है।
Weiterlesen »