Dawood Money Laundering Case: नवाब मलिक अरेस्ट पर भड़कीं प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- बकवास मत करो तुम्हारे जैसों के मुंह नहीं लगती, प्रेम शुक्ला का जवाब- जाओ दाऊद के मुंह लगो
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को आज ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। अंडरवर्ल्ड से जुड़े मनी-लांड्रिंग के एक मामले में नवाब मलिक को गिरफ्तार किया गया। ईडी के अधिकारी सुबह ही नवाब मलिक के घर पहुंच गए थे और पूछताछ के लिए उनको साथ लेकर ऑफिस चले आए थे, जिसके बाद उनसे लंबी पूछताछ हुई। पूछताछ के बाद नवाब मालिक को गिरफ्तार किया गया और उसके बाद पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने नवाब मलिक की 14 दिन की हिरासत मांगी...
इसी मुद्दे को लेकर समाचार चैनल आज तक पर बहस चल रही थी जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला और शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी मौजूद थीं। डिबेट के दौरान प्रेम शुक्ला ने कहा कि दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर का बयान है। क्योंकि महाराष्ट्र सरकार गिरने ना पाए और महा विकास आघाडी सरकार का मंत्री भंगार के दाम पर जमीन खरीद ले और ईडी के पास पूरा प्रमाण हो तो क्या ईडी गिरफ्तार नहीं करें? सिर्फ इसलिए क्योंकि वह महा विकास आघाडी सरकार के मंत्री...
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला के आरोपों के जवाब में शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि, “इनके प्रवक्ता टीवी चैनल पर आकर रोज यह दंभ भरते रहते हैं कि सरकार गिरने वाली है। वैसे तो मैं इनके प्रवक्ताओं का जवाब नहीं देना चाहती है और इस प्रवक्ता के मुंह भी नहीं लगना चाहती, लेकिन मैं जवाब दे रही हूं।” शिवसेना सांसद के बयान पर प्रेम शुक्ला ने टोकते हुए कहा कि, “ये दाऊद के मुंह लगते है।”