MS Dhoni की अगुवाई में CSK ने शुरू की ट्रेनिंग, सूरत में लगा कैंप CSK DHONI IPL2022
अंबाती रायुडू, केएम आसिफ जैसे स्टार खिलाड़ी हुए शामिलआईपीएल 2022 की तैयारियों में टीमें जुट गई हैं. इसके साथ ही साउथ अफ्रीकी दौरे को लेकर बीसीसीआई ने भी तैयारी शुरू कर दी है. जिसके लिए संभावित खिलाड़ियों को एनसीए कैंप में शामिल होना पड़ा है, तो बाकी आईपीएल टीमों ने भी अपनी कैंपिंग की शुरुआत कर दी है. बीसीसीआई के कैंप से निकलकर ये खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के बायो-बबल में डायरेक्ट एंट्री करेंगे.
सूरत में सीएसके के सभी खिलाड़ी क्वारंटीन तो रहेंगे ही, उनकी लगातार टेस्टिंग होती रहेगी. यहां जो खिलाड़ी बिना बायो बबल से होकर पहुंचे हैं, उनके लिए क्वारंटीन की व्यवस्था भी की गई है. वहीं, सुरक्षित तरीके से पहुंचे खिलाड़ियों को सीएसके कैंप में एंट्री मिल गई है. इस बीच आज सीएसके टीम के खिलाड़ी जब सूरत पहुंचे, तो उनका प्रशंसकों ने जोरदार स्वागत किया.
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी. सीएसके ने अपने वीडियो के कैप्शन में प्रशंसकों का आभार जताया है. बता दें कि आज दिन में सीएसके की पीली कलर की बस जब स्टेडियम की ओर जा रही थी, तो प्रशंसकों की भीड़ उसे देख रही थी. इस बीच महेंद्र सिंह धोनी खुद बस से उतर कर कैंप में जाते देखे गए.